ऐसा गांव जिसे देख शहर भी शरमा जाए

मिनी चंडीगढ़: ऐसा गांव जिसे देख शहर भी शरमा जाए

अपनी हरियाली और अच्छी सड़कों के कारण चंडीगढ़ को सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है. लेकिन एक गांव ऐसा है जो सिटी ब्यूटीफुल से कम नहीं है. अगर आप एक बार इस गांव की खूबसूरती को देख लेंगे तो इसे मिनी चंडीगढ़ कहने को मजबूर हो जाएंगे. पंजाब सीमा के साथ लगता एक छोटा सा गांव है तलवाड़ा. इस गांव में शहर की तरह हर सुविधा मौजूद है. इससे इतर भी इस गांव में ऐसा बहुत कुछ है जो इसे मिनी चंडीगढ़ बनाता है. गांव की चमचमाती गलियां, फुटपाथ, सुखना लेक जैसा तालाब, खूबसूरत पार्क और साइन बोर्ड देखकर कोई भी भूल जाएगा कि वह किसी गांव में खड़ा है. दरअसल इस गांव को चंडीगढ़ की तर्ज पर ही बनाया गया है और यह सब कर दिखाया तलवाड़ा की ग्राम पंचायत ने. फतेहाबाद के गांव तलवाड़ा की आबादी साढ़े तीन हजार के करीब है. इस छोटे से गांव में शहर की तरह हर सुविधा है. यहां की हर गली इंटरलॉकिंग ईंट से बनी है. झील का अहसास हो इसलिए तालाब के किनारे इंटरलॉक सड़क के साथ फुटपाथ भी बनाया गया है. यहां लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं.

 
 
Don't Miss