Pics:ताज के सौंदर्य पर अतिक्रमण का ग्रहण

Photos: ताजमहल की खूबसूरती पर अतिक्रमण का ग्रहण

दुनिया में मुहब्ब्त की बेमिसाल नजीर ताजमहल की खूबसूरती पर अतिक्रमण की आंच आ गई है. बीते तीन साल में ताजमहल के इर्द-गिर्द और इससे सटे इलाकों में 46 अवैध निर्माण हुए हैं. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के आधार पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आगरा सर्किल को लेकर जो विवरण दिए हैं, वे खासे चौंकाने वाले हैं. एसएसआई के अनुसार पिछले तीन वर्ष में पूरे आगरा सर्किल में 533 अवैध निर्माण हुए और इनमें 46 गैरकानूनी निर्माण आगरा के ताजगंज इलाके में हुए. कई निर्माण कार्य तो ताजमहल परिसर से महज 100 मीटर के दायरे में हुए हैं. ऐतिहासिक धरोहर एवं स्मारकों के संरक्षण से जुड़े कानून के अनुसार ऐसे किसी भी स्मारक के 200 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं हो सकता, जबकि 300 मीटर का क्षेत्र रेगुलेटेड होता है जिसमें कई शर्तों का पालन करने पर कोई निर्माण कार्य किया जा सकता है. उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के अनुसार ताजमहल के मामले में यह रोक 500 मीटर के दायरे में लागू है.

 
 
Don't Miss