एक साथ हजारों हाथ करेंगे सूर्यनमस्कार

उठेंगे एक साथ हजारों हाथ, करेंगे सूर्यनमस्कार

स्वामी विवकानंद सार्धशती के मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान समेत पूरे देश में सोमवार को सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वामी विवेकानंद ने योग औऱ ध्यान सात संमंदर पार पश्चिमी मुल्कों तक भी पहुंचाया था. रामलीला मैदान में हो रहे कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के करीब 12 हजार बच्चें सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार करेंगे. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी तरह के कार्यक्रम में हजारों बच्चे एक साथ सूर्य नमस्कार कर रहे हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी तीन जगहों पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उधर बिहार में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आय़ोजन पर विवाद खड़ा हो गया है. कुछ मुस्लिम संगठनों के एतराज के बाद राज्य सरकार ने अपने पुराने फैसले को पलट दिया है. राज्य सरकार का कहना है कि सूर्य नमस्कार में वही छात्र छात्रा हिस्सा लें जिनकी इच्छा हो. इससे पहले 9 फरवरी को जारी किए गए आदेश में बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार करने की इजाजत दी थी.

 
 
Don't Miss