बंदूक वाले हाथों में सजी मेहंदी, तोहफे में मिली नौकरी

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की शादी, तोहफे में मिली सरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों कोसी और पोडियामी लक्ष्मण की शादी धूमधाम से हुई. शादी के दूसरे दिन ही पुलिस ने सरकारी नौकरी का तोहफा भी दे दिया है. दंपति अब आरक्षक के रूप में कार्य करेंगे. कुछ दिनों पहले 23 नक्सलियों ने एक साथ हिंसा छोड़ मुख्य धारा में जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया था. उसमें कोसी भी शामिल थी. लक्षमण कोसी से कुछ दिनों पहले हथियार छोड़ विकास के पथ पर लौटा है. कोसी दरभा डिवीजन कमेटी के प्लाटून 26 की मेंबर थी, और लक्ष्मण इंद्रावती एरिया कमेटी के जनमिलिशिया प्लाटून नं. 3 के सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर था. दोनों जब नक्सली थे, तब उन्हें प्यार हो गया और इसी कारण दोनों ने सरेंडर किया. जब इस बात की भनक पुलिस अमले को लगी तो दोनों जोड़ों को मिलाने के लिए इनका विवाह करवाने का फैसला लिया. मुख्य धारा में लौट रहे नक्सली जोड़ों को एक करने में सामाजिक एकता मंच ने साथ दिया और धूमधाम से उनका विवाह करवाया.

 
 
Don't Miss