चमत्कारी है देव सूर्य मंदिर

 औरंगाबाद का ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर

जनश्रुतियों के आधार पर इस मंदिर के निर्माण के संबंध में कई किंवदतियां प्रसिद्ध हैं, जिससे मंदिर के अति प्राचीन होने का स्पष्ट पता तो चलता है, लेकिन इसके निर्माण के संबंध में अब भी भ्रामक स्थिति बनी हुई है. मंदिर के निर्माणकाल के संबंध में उसके बाहर संस्कृत में लिखे श्लोक के मुताबिक 12 लाख 16 हजार वर्ष त्रेतायुग के गुजर जाने के बाद राजा इलापुत्र पुरूरवा ऐल ने इस सूर्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ करवाया था. शिलालेख से पता चलता है कि पूर्व 2007 में इस पौराणिक मंदिर के निर्माणकाल का एक लाख पचास हजार सात वर्ष पूरा हुआ. हालांकि एक वर्ष पुरातत्व विभाग के अधिकारी धर्मवीर शर्मा के नेतृत्व में आए दल का कहना था कि इस मंदिर का निर्माण आठवीं-नौवीं सदी के बीच कराया गया. यद्यपि, उन्होंने यह भी कहा कि यह प्राचीन मंदिर है और इसके विषय में और शोध की आवश्यकता है.

 
 
Don't Miss