चमत्कारी है देव सूर्य मंदिर

 औरंगाबाद का ऐतिहासिक देव सूर्य मंदिर

देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल, मध्याचल और अस्ताचल सूर्य के रूप में विद्यमान हैं. पूरे भारत में सूर्य देव का यही एक मंदिर है जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. इस मंदिर परिसर में दर्जनों प्रतिमाएं हैं. मंदिर में शिव की जांघ पर बैठी पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा है. करीब एक सौ फीट ऊंचा यह सूर्य मंदिर स्थापत्य और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है. बिना सीमेंट के प्रयोग किए आयताकार, वर्गाकार, गोलाकार, त्रिभुजाकार आदि कई रूपों और आकारों में काटे गए पत्थरों को जोड़कर बनाया गया. यह मंदिर अत्यंत आकर्षक है.

 
 
Don't Miss