वतन पहुंचे शहीदों के शव, नम हुई आंखें

PHOTOS: सूडान में शहीद पांच भारतीय सैनिकों के शव भारत लाए गए

दक्षिण सूडान में बीते मंगलवार को हुए एक हमले में मारे गए पांच भारतीय शांति सैनिकों के शव गुरुवार सुबह भारत लाए गए. हमले में घायल चार अन्य कर्मियों को भी संयुक्त राष्ट्र के चार्टर्ड विमान से वापस लाया गया है. इस घटना में मारे गए सेना के पांच जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल महिपाल सिंह, नायब सूबेदार शिव कुमार पाल, हवलदार हीरालाल, हवलदार भरत सिंह और सिपाही नंद किशोर शामिल हैं. ये जवान 6 महर रेजीमेंट और 9 मर्चेंडाइज्ड इनफेनट्री बटालियन के सदस्य थे. लेफ्टिनेंट कर्नल महिपाल सिंह का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से सड़क के रास्ते उनके मूल स्थान हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ले जाया गया. बाकी जवानों के पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के एन-32 और एवो विमान से उत्तराखंड के पित्थौरागढ़ और पश्चिमी बंगाल के मिदनापुर इलाके में पहुंचाया जाएगा.

 
 
Don't Miss