हड़ताल का असर: सड़कें और ऑफिस रहे खाली

PHOTOS: देश व्यापी हड़ताल का पहला दिन, सड़कें और ऑफिस रहे खाली

केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संघों के आह्वान पर बुधवार से शुरू हुई दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की मिलाजुला असर दिखाई दिया. हड़ताल से देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहीं और सार्वजनिक परिवहन सेवा बाधित हुईं. उधर, हिंसा में हरियाणा में एक यूनियन नेता की मौत हो गई जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में छिटपुट हिंसा में अनेक कारखाना इकाइयां क्षतिग्रस्त हुईं. केरल, त्रिपुरा और बिहार हड़ताल से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल रहे जहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ जबकि ओड़िशा और कर्नाटक में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं. कई शहरों में विरोध मार्च निकाले गए. यूपीए सरकार एवं कथित श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 11 ट्रेड यूनियन संघों की ओर से आहूत हड़ताल का हवाई उड़ानों और रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. राज्य की राजधानियों से प्राप्त खबरों में बताया गया है कि वित्तीय सेवाएं ठप रहीं और बस यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

 
 
Don't Miss