Pics: स्पॉट फिक्सिंग से दुखी हैं तेंदुलकर

Pics: स्पॉट फिक्सिंग से दुखी और मायूस हैं तेंदुलकर

भारत में चल रहे क्रिकेट विवाद और स्पॉट फिक्सिंग पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वे इस घटना से बेहद मायूस और दुखी हैं. पिछले दो हफ्तों से जो भी खबरें आ रही हैं, वह स्तब्ध और निराश कर देने वाली हैं. सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि जब भी क्रिकेट किन्हीं गलत कारणों से खबरों में आता है तो उन्हें काफी दुख होता है. तेंदुलकर ने कहा कि इस मुद्दे की जड़ तक जाने के लिए अधिकारियों को गंभीर कदम उठाने चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि खेल की विश्वसनीयता बरकरार रहे. वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लंदन पहुंचे धोनी ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर कहा कि वह इस पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि फिक्सिंग से क्रिकेट की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

 
 
Don't Miss