सोनिया-राहुल को मिली जमानत

Photos: हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल को जमानत मिली, मोदी पर साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड मामले में 10 मिनट की सुनवाई में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत से बिना शर्त जमानत मिल गई. दोनों नेता काफी संख्या में प्रमुख कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में अदालत में पेश हुए. दोनों नेता अपनी पार्टी के निष्क्रिय हो चुके अखबार नेशनल हेराल्ड को एक नये कंपनी के रूप में सृजित किये जाने को लेकर उसके शेयरों के हस्तांतरण के बारे में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर एक निजी आपराधिक शिकायत का सामना कर रहे हैं. सोनिया और राहुल शनिवार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी के साथ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन की अदालत में पेश हुए. इस दौरान पार्टी से जुड़े कानूनविद कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार, अभिषेक मनु सिंघवी के साथ गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे, एके एंटनी, शीला दीक्षित, अंबिका सोनी और मीरा कुमार भी मौजूद थे.

 
 
Don't Miss