चेन्नई में फिर तिनका-तिनका जोड़ने की जद्दोजहद

PICS: चेन्नई बाढ़: जलस्तर में कमी, प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित

बारिश से प्रभावित शहर और इसके उपनगरों के अधिकतर इलाकों में जलस्तर में कमी हो रही है और अब प्रभावित लोगों के पुनर्वास के साथ साथ विभिन्न इलाकों से कचरे एवं गंदगी को साफ करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. चेन्नई निगम और अन्य नगर निकायों ने प्रभावित हिस्सों से मलबा हटाने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया है. इसके लिए राज्य सरकार ने अन्य जिलों से कर्मियों को बुलाया है. भीषण बाढ़ से अप्रत्याशित तबाही हुयी है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ के पानी में डूबे घरों से बदबू आ रही हैं. बुरी तरह प्रभावित कोट्टुरपुरम के अलावा कई स्थानों पर कचरा और गंदगी भरी पड़ी है. मुदीचूर जैसे उपनगरीय इलाकों में अब भी पानी पूरी तरह से निकलना बाकी है लेकिन सोमवार सुबह खिली धूप ने लोगों में उम्मीद जगायी है. रविवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हुयी थी.

 
 
Don't Miss