- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- हिमाचल और कश्मीर में भारी बर्फबारी

इस क्षेत्र में कल से ही बारिश हो रही है जिसमें नैना देवी में 36 मिलीमीटर और खेरी में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मनाली में 33 सेंटीमीटर, कल्पा में 18 मिलीमीटर, खडराला में 12 मिलीमीटर, बिजाही में 10 मिलीमीटर, शिमला में छह, कोठी और झंजेहली में पांच सेंटीमीटर और केलोंग में चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. केलोंग का तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस कम, जबकि मनाली में शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम एवं कल्पा में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया.
Don't Miss