हिमाचल और कश्मीर में भारी बर्फबारी

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी, उत्तर भारत ठंड से ठिठुरा

हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने के साथ उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में रहे. वहीं, राजस्थान के चुरू में पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक आ गया. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान छ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. सुबह के दौरान हल्के से घने कोहरे की वजह से 43 ट्रेनों के आवागमन में विलंब हुआ, जबकि 17 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. आर्द्रता का 74 से 97 प्रतिशत के बीच रहा.

 
 
Don't Miss