सिख गुस्से से उबले

PHOTOS: न्याय की आस में सिखों का गुस्सा उबाल पर

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को बरी किए जाने के फैसले के बाद नाराज दंगा पीडितों का विरोध जारी है. दिल्ली में दंगा पीडितों का विरोध बढ़ता जा रहा है. लोगों का आरोप है कि सरकार सज्जन कुमार को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने एसआईटी जांच के साथ ही नांगलोई केस में दर्ज एफआईआर की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किए जाने की मांग की.वहीं जतंर मंतर पर दंगा पीड़ित निरप्रीत कौर का बेमियादी अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. निरप्रीत की सेहत पर अब अनशन का असर दिखने लगा है. कमजोरी के साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी कम हो गया है. निरप्रीत का कहना है कि उनका अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती.दंगा पीड़ितों को आम आदमी पार्टी भी पूरा साथ मिल रहा है.सिख दंगा पीड़ितों का मुद्दा संसद में भी उठा. अकाली दल ने आरोप लगाया कि इस बारे में पीएम को लिखी चिट्ठी का अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

 
 
Don't Miss