शिवराज सिंह ने किया 'दूसरी बेटी' का कन्यादान

CM शिवराज सिंह ने किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा के मुखर्जी नगर में संचालित सुंदर सेवा आश्रम में पली-बढ़ी रिंकी शुक्रवार को पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से परिणय-सूत्र में बंधी. वैवाहिक कार्यक्रम विदिशा के श्री बाढ़वाले गणेश मंदिर में हुआ. वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिये विशेष तौर पर मुख्यमंत्री चौहान परिवार सहित और उनके मंत्रिमण्डल के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने नव-दम्पत्तियों को शुभाशीष दिया. मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, "विदिशा में आज दूसरी बेटी रिंकी का कन्यादान करते हुए अभूतपूर्व आनंद की अनुभूति हुई." आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने पालक माता-पिता की भूमिका निभाते हुए रिंकी की शिक्षा-दीक्षा का ही प्रबंध नहीं किया, बल्कि उसके विवाह करवाने का भी दायित्व निभाया. साधना सिंह ने रिंकी की हर वैवाहिक रस्म अपनी मौजूदगी में करवायी.

 
 
Don't Miss