Pics: बारिश ने डाली बाधा, रुकी अमरनाथ यात्रा

Pics: बारिश ने डाली बाधा, रुकी अमरनाथ यात्रा

खराब मौसम के चलते शनिवार को अमरनाथ गुफा की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. पहले जत्थे में गए श्रद्धालुओं को भी खराब मौसम के चलते लौटना पड़ा है. खबर है कि बालटाल और पहलगाम दोनों ही रूटों पर यात्रियों जहां-तहां रुके हुए हैं. बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा का रास्ता फिसलन हो गया है. ऐसे में प्रशासन कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता. बारिश थमने के बाद रास्ता सुरक्षित होने पर ही यात्रियों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए करीब 8 हजार लोग इस जत्थे में शामिल थे. गौरतलब है यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सेना समेत एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी करीब 55 दिनों तक लखनपुर से लेकर गुफा तक भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे. जम्मू से लेकर बालटाल तथा पहलगाम तक के यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सीआरपीएफ के हवाले किया जा चुका है. आपको बता दें पहलगाम से गुफा तथा बालटाल से गुफा तक के रास्तों पर सेना और बीएसएफ भी स्थानीय पुलिस का साथ दे रही है. यात्रा का मुख्य बेस कैंप जम्मू के यात्री भवन में बनाया गया है जहां पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को दो दिनों की बारिश ने तहस-नहस कर दिया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को चिंता इस बात की है कि खराब मौसम से यात्रा मार्ग में परेशानी हो सकती है.

 
 
Don't Miss