- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- कैलाश-मानसरोवर यात्रा हुआ आसान

प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन की अपनी पहली यात्रा पर आए नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बीजिंग में घोषणा की कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा मार्ग अगले महीने से खुल जायेगा जिससे और अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों को वहां जाने का मौका मिल सकेगा. भारत और चीन के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कैलाश मानसरोवर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथू ला मार्ग जून से खुल जायेगा. मैं चीन को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. कैलाश मानसरोवर जाने के लिए नाथू ला दूसरा मार्ग है जो समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर है और इससे और अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों को वहां जाने का मौका मिलेगा. यह मार्ग वहां जाने के लिए अभी उपयोग किये जा रहे उत्तराखंड स्थित लिपूलेखर्दे के अलावा होगा.
Don't Miss