संजय गांधी की हत्या की कोशिश

Pics: संजय गांधी को जान लेने की हुई थी कोशिश, विकिलीक्स का खुलासा

विकिलीक्स के इस ताज़ा खुलासे में ये बताया गया है कि एक बार तो हत्या के लिए उच्च क्षमता वाली राईफल का भी प्रयोग किया गया था. विकिलीक्स के इस ताजे खुलासे में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है कि हमले किसने करवाए थे और हमला करने वाले कौन थे.विकिलीक्स का दावा है कि कांग्रेस नेता संजय गांधी को तीन बार जान से मारने की कोशिश की गई थी. एक बार उन पर तब हमले की कोशिश की गई जब वो उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, इस हमले के लिए अत्याधुनिक राइफल का इस्तेमाल किया गया था. विकिलीक्स ने अमेरिकी केबल के हवाले से ये खुलासा किया है.विकिलीक्स के मुताबिक सितंबर 1976 में भेजी गई अमेरिकी दूतावास की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के बेटे को अज्ञात हमलावर ने निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन ये कोशिश नाकाम रही. ये घटना इमरजेंसी के दौरान घटी थी.अमेरिकी केबल के मुताबिक अज्ञात हमलावर ने संजय गांधी को निशाना बनाकर 30 या 31 अगस्त 1976 को तीन गोलियां दागी थीं. रिपोर्ट में लिखा है कि इस हमले में संजय बच गए थे और गंभीर रुप से जख्मी नहीं हुए थे.विकिलीक्स के मुताबिक हालांकि संजय गांधी के हमले में जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये जानकारी भारतीय खुफिया सूत्रों ने दी थी. खुफिया सूत्रों के मुताबिक ये संजय की हत्या की तीसरी कोशिश थी.

 
 
Don't Miss