...तो ऐसे बच सकते हैं संजू बाबा

जेल जाने से बच सकते हैं संजू बाबा!

मुंबई विस्फोट मामले में सजा मिलने के बावजूद अभिनेता संजय दत्त के पास कुछ विकल्प खुले हैं. संजय दत्त चाहे तो कोर्ट को पुनर्विचार याचिका या रिव्यू पेटिशन अपील कर सकते हैं. रिव्यू पेटिशन में याचिका को फैसले की तारीख के 30 दिनों के भीतर दायर करना होता है. सुप्रीम कोर्ट में यदि उनकी रिव्यू पेटिशन रद्द कर दी जाती है, तब वे क्यूरेटिव पेटिशन दाखिल कर सकते हैं. इस विकल्प में सबसे ध्यान देनी वाली बात है कि पेटिशन के तहत संजय दत्त के वकील को अदालत के सामने एक ऐसा पक्ष या तर्क पेश करना होगा, जो मुकदमे में अब तक पेश नहीं किया गया है. अंतिम विकल्प संजय दत्त राज्यपाल से माफी मांगना है. हालांकि राज्यपाल भी राज्य सरकार के सिफारिश के बाद ही संजय दत्त की अपील पर विचार कर सकते हैं. आपको बता दें वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले में संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई है.

 
 
Don't Miss