काटजू बोले, संजय को माफ कर दो

संजय की माफी के लिए मार्कण्डेय की गुहार, सजा के लायक नहीं

प्रेस कांउसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण से संजय दत्त को माफी देने की अपील की है. राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में काटजू ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अनुच्छेद 161 में राज्यपाल और राष्ट्रपति को सजा कम करने का अधिकार है. काटजू ने दत्त परिवार के योगदान और संजय दत्त के अच्छे व्यवहार का हवाला देते हुए माफी देने की अपील की है. उनका कहना है कि अभिनेता को 1993 के धमाकों में किसी भूमिका के लिए दोषी करार नहीं दिया गया है. काटजू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाते हुए दत्त को कानून के तहत न्यूनतम सजा सुनाई है. काटजू ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत माफी देने का अधिकार न्यायिक शक्ति से अलग है. किसी को अदालत द्वारा न्यूनतम सजा सुनाए जाने के बाद भी राज्यपाल या राष्ट्रपति को यह अधिकार है कि वह दोषी की सजा माफ कर दें या सजा कम कर दें.

 
 
Don't Miss