काटजू की अपील, संजू को माफी दे दो

अपने किए की सजा भुगत चुका है संजय, अब उसे माफ कर दो: काटजू

मुंबई बलास्ट मामले में एक्टर संजय दत्त को सजा मिलने से आहत प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस काटजू ने संजू की माफी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा. काटजू ने राष्ट्रपति से संजय को माफी देने की अपील की है. इसके साथ ही काटजू ने 71 साल की जैबूनिसा अनवर काजी को भी माफी देने की अपील की है. गुरुवार को संजय दत्त की मीडिया के सामने माफी मांगने पर काटजू ने कहा मुझे नहीं पता कि संजय दत्त ने ऐसा क्यों कहा. कानून में सजा मिले व्यक्ति की तरफ से माफी की अपील कौन करे इसका वर्णन नहीं है. राज्यपाल उन्हें माफ कर सकते हैं और मैं उनसे संजय दत्त और जैब्बुनिसा काजी को माफी देने के लिए अपील के लिए लिखूंगा. मुझे लगता है कि वह इसके हकदार हैं. इसके लिए मैं पत्र तैयार कर रहा हूं. व्यक्तिगत रूप से मैं संजय को नहीं जानता न तो मैं उनका प्रशंसक हूं और न ही फिल्में देखता हूं. मैं उनका मित्र या रिश्तेदार नहीं हैं, लेकिन संजय और जैबुन्निसा, दोनों मानवता के आधार पर सजा माफी के हकदार हैं. काटजू ने कहा कि उनकी राय में संजय माफी के हकदार हैं. इसलिए उन्हें माफी दिए जाने के लिए वह राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के राज्यपाल से अपील करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि संजय आतंकवादी नहीं होने के बावजूद 18 महीने जेल में गुजार चुके हैं. वह अपनी नादानी की काफी सजा पा चुके हैं लिहाजा अब उन्हें माफी दी जानी चाहिए.

 
 
Don't Miss