संजय को माफी, हमारे बच्चों को क्यों नहीं?

संजय की तरह हमें भी माफ करो, गिरफ्तार आरोपियों में आक्रोश

अभिनेता संजय दत्त की माफी को लेकर जम्मू-कश्मीर में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर संजय दत्त को ए के 56 रखने पर माफी दिए जाने की बात हो सकती है तो उन्हें मामूली गुनाह पर माफी क्यों नहीं मिल सकती. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कई युवा है जो मामूली गुनाह पर सलाखों के पीछे हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे बहुत से मामले हैं जिसमें छोटे से गुनाह में पकड़े गए अपराधी कैद में दमभरने को मजबूर हैं. बात चाहे एक पिता के इकलौते बेटे जोत सिंह की ही क्यों न हो जिसे मामूली अपराध के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. इनके बेटे को 2009 में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था और तब से इसके पिता टूट चुके हैं. जोत सिंह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है फिलहाल वो जमानत पर रिहा है लेकिन उसे किसी भी वक्त सजा हो सकती है. वहीं एक दूसरे मामले में 21 साल के रोहित सिंह 16 साल की उम्र में ही गिरफ्तार कर लिया गया और वो आज तक अदालतों के चक्कर काट रहा है. संजय दत्त का तो अपराध सिद्ध हो चुका है जबकी उन्हें केवल शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. रोहित की मां भी संजय दत्त की माफी के खिलाफ नहीं है मगर वो अपने बेटे के लिए भी माफी की गुहार लगाती दिखती है. उनका सवाल है कि देश का कानून अमीरों और बड़े लोगों के लिए अलग और आम लोगों के लिए अलग क्यों है. गौरतलब है मुंबई बलास्ट मामले में एक्टर संजय दत्त को सजा मिलने से आहत प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस काटजू ने संजू की माफी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा है. काटजू ने राष्ट्रपति से संजय को माफी देने की अपील की है. इसके साथ ही काटजू ने 71 साल की जैबूनिसा अनवर काजी को भी माफी देने की अपील की है.

 
 
Don't Miss