सुदर्शन के खूबसूरत रेत शिल्प

Pics: विश्व शांति के लिए भगवान गणेश का रेत शिल्प बनाएंगे सुदर्शन

रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. रूस में होने जा रही मास्को वर्ल्ड सैंड आर्ट प्रतिस्पर्धा, 2013 के लिए एक बार फिर उनका चयन किया गया है. पटनायक ने वर्ष 2010 में इस प्रतिस्पर्धा में हिन्दी सिनेमा के शोमैन राजकपूर का रेत शिल्प बनाया था और ‘पीपुल्स च्वॉइस’ श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. ओडिशा के इस कलाकार ने बताया कि मास्को में 21 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक होने जा रही मास्को वर्ल्ड सैंड आर्ट प्रतिस्पर्धा, 2013 के लिए भारत सहित दुनिया के दस देशों का चयन किया गया है जिसमें रूस, इटली, आईलैंड, चेक गणराज्य, बुल्गारिया, उक्रेन, स्पेन और पोलैंड आदि शामिल हैं. पटनायक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विश्व चैम्पियनशिप सहित कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जीत दर्ज कर चुके पटनायक ऐसे पहले भारतीय रेतशिल्पी हैं जिन्होंने कई देशों में होने वाली इन स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दस से अधिक बार ‘पीपल्स च्वॉइस’ अवॉर्ड जीता. वह नाल्को के ब्रांड ऐम्बेसडर भी हैं.

 
 
Don't Miss