सांई भगवान नहीं, भिड़े शंकराचार्य-साईं समर्थक

PICS: धर्मसंसद ने कहा-साईं बाबा न गुरु हैं, न अवतार और न ही संत

इससे पूर्व साईं को भगवान मानने न मानने के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में चल रही धर्म संसद में साईं समर्थकों के मंच पर पहुंचने के बाद अच्छा खासा बवाल मच गया. साईं समर्थक ने मंच से साईं के विरोध की बजाय गौ हत्या का विरोध करने और इसके लिए अनशन करने का चैलेंज दिया, इससे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समर्थक भड़क गए. इसके बाद साईं समर्थकों और शंकराचार्य समर्थकों के बीच अच्छी-खासी कहासुनी हो गई. बाद में दोनों पक्षों ने मामला शांत करा दिया.धर्म संसद के दूसरे दिन दिल्ली से तीन साईं समर्थक अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार और मनुष्यमित्र मंच पर पहुंचे. हालांकि सिरडी साईं ट्रस्ट की ओर से इनको अधिकृत नहीं किया गया था. तीनों ने कहा कि वे साईं को भगवान मानते हैं. वे सिद्ध पुस्र्ष और सिद्ध आत्मा थे, इसलिए उनकी पूजा करने का सभी को अधिकार है.

 
 
Don't Miss