जन गण मन से गूंजा देश

Pics : जन गण मन से गूंजा देश

सोमवार, 6 मई को सुबह दस बजते ही राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में चारों दिशाएं जन गण मन के गान से गूंज उठीं. स्कूली बच्चे हों या आम जन. राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर लाखों की तादाद में राष्ट्रगान के गायन में सम्मिलित होकर गौरवान्वित हुए. मौका था सहारा इंडिया परिवार द्वारा भारत भावना दिवस पर किये गए आह्वान का. अनेक स्थानों पर हुए समवेत राष्ट्रगान में शामिल होकर लोगों ने देश के प्रति अपने जज्बे को व्यक्त किया. प्रस्तुत हैं स्वत: स्फूर्त आयोजित इन कार्यक्रमों की झलकियां- बाहरी दिल्ली के समालका स्थित हीरा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रगान गातीं छात्राएं.

 
 
Don't Miss