अब झुमका बढ़ायेगा बरेली की शोभा

Photos: अब झुमका बढ़ायेगा बरेली की शोभा

सुनील दत्त और साधना की फिल्म ‘मेरा साया’ के ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ गाना से लोगों के दिल में जगह बना चुके शहर बरेली के भीड़भाड़ वाले एक चौराहे पर झुमके की अनुकृति लगायी जायेगी. वर्ष 1966 में फिल्म ‘मेरा साया’ में आशा भोंसले का गाया हुआ ‘‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में’’ गाने ने लोगों के दिलों में बरेली शहर को अमर बना दिया. इस गाने के इतने सालों बाद आखिरकार 14 मीटर बड़े एक विशाल झुमके को बरेली शहर के डेलापीर तिराहे पर लगाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हाल ही में किसान रैली के दौरान झुमका, सुरमा और बरेली के मांझे का जिक्र करना नहीं भूले थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश विदेश से बरेली भ्रमण करने आये लोग अक्सर झुमके के बारे में पूछते हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है, क्योंकि यहां इस तरह की कोई जगह नहीं है जिसे झुमके से जोड़ा जा सके. बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के उपाध्यक्ष शशांक विक्रम सिंह ने बताया कि झुमके की इस प्रतिकृति के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से झुमके के डिजाइन और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली धातु और आकार के बारे में सुझाव मांगे गये हैं.

 
 
Don't Miss