नोटबंदी से पहले ही शुरू हो गयी थी 2,000 के नोटों की छपाई

नोटबंदी से ढाई महीने पहले ही शुरू हो गयी थी 2,000 के नये नोटों की छपाई

सूचना के अधिकार (आरटीआई) से खुलासा हुआ है कि आरबीआई के पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक इकाई ने सरकार की नोटबंदी की घोषणा से करीब ढाई महीने पहले ही 2,000 रुपये के नये नोट छापना शुरू कर दिया था. हालांकि 500 रुपये के नये नोटों की छपाई का काम विमुद्रीकरण के पखवाड़े भर बाद आरंभ हुआ था. मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी पर भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रणप्रायवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) से मिले जवाब के जरिये यह अहम जानकारी हासिल हुई है. बेंगलुर स्थित बीआरबीएनएमपीएल के एक अधिकारी ने जवाब में बताया कि इस इकाई में 2,000 रुपये के नये नोटों की छपाई का पहला चरण 22 अगस्त 2016 को शुरू किया गया था.

 
 
Don't Miss