लालू में है दम, क्यों लेंगे प्रत्याशी उधार?

 लालू यादव में है दम तो उधार नहीं लेना पड़ेगा प्रत्याशी

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद-लोजपा के बीच चुनावी समझौता हुआ था. तब राजद ने 28 और लोजपा ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से राजद को चार सीटों पर जीत मिली थी और 19 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर रहा था. हालांकि इस बार बिहार की राजनीतिक परस्थितियां बदली हुई हैं.

 
 
Don't Miss