जम्मू-कश्मीर में शीत लहर

Photos: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर से राहत, रात का तापमान बढ़ा

घाटी के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में बढ़ोतरी होने से जम्मू कश्मीर के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन अगले एक सप्ताह से दस दिन तक ठंड रहेगी. इस समयावधि के दौरान कश्मीर में हिमपात या बारिश की संभावना नहीं है.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुयी है और यह उतना ही है जितना गुरुवार को था. श्रीनगर और काजीकुंड का न्यूनतम तापमान शून्य से क्रमश: 1.2 और 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

 
 
Don't Miss