कैनवास पर पेंट करती है हथिनी फूलकली

9,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये में बिकेंगी हथिनी फूलकली की बनाई पेंटिंग

सत्यनारायण ने बताया कि उनके दल ने फूलकली को 2012 में एक खाली पड़े गोदाम में जंजीरों से बंधा हुआ पाया था. उन्होंने बताया कि कुछ समय में फूलकली ने विभिन्न पशु प्रबंधकर्ताओं के साथ काम करना शुरू कर दिया और उसे जो खाना और केला दिया जाता था उसे खाने लगी.

 
 
Don't Miss