68वें गणतंत्र दिवस की रिहर्सल आज, दिखेंगी 28 झांकियां

PICS: 68वें गणतंत्र दिवस की रिहर्सल आज, परेड में दिखेंगी 28 झांकियां

68वें गणतंत्र दिवस की सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस खास अवसर पर सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक नई दिल्ली और मध्य जिले के कई रूट आम नागरिकों के लिए बंद रहेंगे. रविवार देर रात राजपथ को भी बंद कर दिया गया. फूल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर खत्म होगी. सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और आइटीओ मेट्रो स्टेशन प्रभावित रहेंगे. मेट्रो का कहना है कि सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए कई बार इन प्रभावित मेट्रो स्टेशनों पर यात्री सुविधा रोक दी जाती है. वहीं मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा बहाल रहेगी. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग को 23 से 26 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 28 झांकियां शामिल होंगी. इनमें राज्य सरकार और विभिन्न मंत्रालयों की झांकियां शामिल हैं. तीन वर्षो के अंतराल बाद इस बार दिल्ली की झांकी को राजपथ पर पहुंचने का मौका मिला है, वहीं लक्ष्यद्वीप की झांकी को 23 वर्षो बाद मौका मिला है. आइए एक नजर डालते हैं इस बार राजपथ पर छटा बिखेरने वाली इन झांकियों पर...

 
 
Don't Miss