Pics: कॉन्डम के इस्तेमाल में कमी

कॉन्डम के इस्तेमाल में कमी, मंत्रालय चिंतित

जिस भी राज्य को 'हाई फोकस नॉन-नॉर्थईस्ट' का दर्जा प्राप्त नहीं है, उनमें कॉन्डम यूज़ रेट तेजी से गिरा है. उत्तराखंड में 27%, उत्तर प्रदेश में 11%, राजस्थान 23%, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में 22%, झारखंड में 24% और हिमाचल में 20% की कमी दर्ज की गई है. इन प्रदेशों के अलावा बिहार और जम्मू-कश्मीर ऐसे राज्य हैं जिनमें कॉन्डम का प्रयोग रेट बढ़ा है. बिहार में जहां यह 38% तक उछला है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी 8% का उछाल दर्ज किया गया है. लेकिन तमिलनाडु और पंजाब में रेट स्थिर ही रहा है. यहां न तो कॉन्डम इस्तेमाल करने वाले बढ़े हैं और न ही कम हुए हैं.

 
 
Don't Miss