- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- रावण दहन के गवाह बने राष्ट्रपति, पीएम, सोनिया

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों ने इस अवसर पर धर्म समुदाय से ऊपर उठकर एक दूसरे को बधाई दी तथा मिठाइयों का आदान प्रदान किया. वहीं, जयपुर से प्राप्त खबर के मुताबिक दशानन पर भी महंगाई की मार दिखी. इस साल कलाकारों ने ‘कम कीमत’ वाले पुतले बनाए. हालांकि, इनमें 10 सिर की जगह सिर्फ एक ही सिर रखा गया था. इस साल वहां 10 से 30 फुट ऊंचाई वाले छोटे रावणों की मांग रही. गुलाबी नगरी जयपुर में भी आज दशहरा मनाया गया.
Don't Miss