संत रामपाल गिरफ्तार

Pics : अपने आश्रम से दबोचा संत रामपाल को

अभी यह पक्का नहीं हो गया है कि पुलिस इसे गिरफ्तारी दिखाएगी या सरेंडर क्योंकि दोपहर बाद से चर्चा चल रही थी कि रामपाल किसी भी समय सरेंडर कर सकते हैं. चर्चा है कि रामपाल के सरेंडर के लिए कांग्रेस के एक पूर्व सांसद एवं उनके कुछ समर्थक मध्यस्थता कर रहे हैं. यह मध्यस्थता सिरे चढ़ी है या फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, यह देखना अभी बाकी है. यदि यह सरेंडर है तो इसे प्रदेश की भाजपा सरकार को रामपाल का ठेंगा ही कहा जाएगा क्योंकि भाजपा के एक विधायक सहित कई नेताओं ने भी सरेंडर के लिए मध्यस्थता की थी लेकिन रामपाल व उनके अनुयायी नहीं माने और पुलिस के दो दिन के ऑपरेशन के बाद रामपाल ने एक पूर्व सांसद की मध्यस्थता से सरेंडर कर दिया. यदि यह गिरफ्तारी है तो पुलिस जरूर इसे अपनी उपलब्धि मान सकती है. इससे पहले भी बुधवार का दिन पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा. पुलिस को दोपहर को उस समय बड़ी सफलता मिली जब अनुयायियों की आड़ में छिपकर भागने का प्रयास कर रहे रामपाल के बेटे, भाई व प्रवक्ता सहित उसके सैकड़ों कमांडो व निजी सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस ने मंगलवार रात से लगभग 11 हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों तक छोड़ा.

 
 
Don't Miss