संसद में नहीं दिखते हाइप्रोफाइल सांसद सचिन-रेखा

संसद में खराब है सचिन-रेखा का Attendance रिकॉर्ड, खत्म होगी सदस्यता!

राज्यसभा में शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर और रेखा जैसे मनोनीत सदस्य एवं मशहूर हस्तियों के सदन में अक्सर नहीं आने का मुद्दा उठा. ये मुद्दा माकपा के एक सदस्य ने उठाया जिस पर उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि सचिन ने सदन की पिछली 40 बैठकों में भाग नहीं लिया है, लेकिन नियम के तहत 60 बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के खिलाफ ही कार्रवाई होती है. शून्यकाल में माकपा के पी राजीव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सदन में कई मशहूर हस्तियां एवं मनोनीत सदस्य पिछले कई दिनों से अनुपस्थित हैं. आसन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे सूचना देकर अनुपस्थित हुए हैं. इस पर कुरियन ने कहा कि राजीव तथा अन्य सदस्यों ने पहले भी यह मामला उठाया था. उन्होंने इस बारे में जो जानकारी एकत्र की है, उसके अनुसार, सचिन तेंदुलकर अप्रैल, 2012 में इस सदन में मनोनीत किए गए थे. उन्होंने अभी तक मात्र तीन बैठकों में हिस्सा लिया है.

 
 
Don't Miss