ऊंट फेस्टीवल पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

PICS: बीकानेर का ऊंट महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण

शहर के बच्चों ने विदेशी मेहमानों को देखकर ‘‘हैलो, हाउ आर यू’’ से अभिवादन किया तो विदेशी पर्यटकों ने ‘‘नमस्कार, पायलागूं सा और खम्मा घणी सा’’ कह जवाब दिया. सजे-संवेरे ऊंटों और ढोल की थाप के बीच मोहता चौक पहुंचे पर्यटकों ने यहां की मशहूर रबड़ी का स्वाद चखा और ‘डिलीसियस’ कहकर दुकानदारों की हौसला अफजाई की.

 
 
Don't Miss