ऊंट फेस्टीवल पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

PICS: बीकानेर का ऊंट महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण

ऐतिहासिक रामपुरिया हवेलियों से पहली बार निकली ‘हैरिटेज वॉक’ के दौरान भयंकर ठंड के बावजूद प्रात: 8:30 बजे से ही देशी-विदेशी पर्यटक एकत्रित होने लगे. हवेलियों की सूक्ष्म नक्काशी देखकर वे खुद को रोक नहीं पाए और अपने कैमरों में इन दृश्यों को कैद करने की होड़ सी लग गयी.मशक वादक और बैगपाइपर बैंड के कलाकारों ने जब स्वरलहरियां बिखेरनी शुरू की तो देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर ठुमके लगाए. यहीं साफा विशेषज्ञ गोपाल बिस्सा और किशन पुरोहित की साफा बांधने की कला देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

 
 
Don't Miss