ऊंट फेस्टीवल पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

PICS: बीकानेर का ऊंट महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित वार्षिक उंट महोत्सव के दौरान ‘हेरिटेज वॉक’ सहित विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम देशी-विदेशी पर्यटकों के लिये प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर और एसबीबीजे के उपमहाप्रबंधक राकेश कौशल सहित अन्य अतिथियों ने आज सुबह जैसे ही ने फीता काटकर ‘हैरिटेज वॉक’ को रवाना किया, तो नगाड़ों और चंग की थाप पर थिरकते लोगों का कारवां आगे बढ़ा. शहरी क्षेत्र की तंग गलियों में पहली बार पहुंचे सैकड़ों देशी-विदेशी पावणों का शहरवासियों ने पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया. यहां की अनूठी स्वागत परम्परा, साम्प्रदायकि सौहार्द और बहुरंगी संस्कृति देखकर विदेशी भी अभिभूत हो गए और उनके मुंह से अनायास ही निकल पड़ा, ‘‘वाओ इट्स गेट.’’ पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार आयोजित ‘हैरिटेज वॉक’ ने हीरालाल सौभागमल रामपुरिया की हवेली के अवलोकन के साथ अपनी यात्रा की शुरूआत की. यहीं बीकानेरी गणगौर, साफा, पगड़ी और चंदों का प्रदर्शन किया गया.

 
 
Don't Miss