मुंबई को बारिश से थोड़ी राहत, पटरी पर लौट रही जिन्दगी

Photos: मुंबई को बारिश से थोड़ी राहत, पटरी पर लौट रही जिन्दगी

भारत की औद्योगिक राजधानी में तबाही मचाने के बाद बारिश कुछ थम गई है और जिन्दगी अब धीमे-धीमे पटरी पर लौट रही है। मूसलाधार बारिश और जलभराव से कुछ राहत के बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा भी बुधवार को बहाल हो गई है। मुंबई में 26 जुलाई, 2005 की बारिश को कहर के बाद सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह साढ़ो आठ बजे तक हुई 375.2 मिलीमीटर बारिश सबसे तकलीफदेह रही। इससे बस, ट्रेन और विमान, तीनों सेवाएं प्रभावित रहीं। ट्रेनें रद्द की गईं या गंतव्य से पहले ही रोक दी गईं। वहीं कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कई अन्य को दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा। बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बारिश थमने के कारण शहर के किसी भी हिस्से में अब जलभराव की स्थिति नहीं है। लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं।

 
 
Don't Miss