सर्दियों के मौसम की पहली बारिश से भीगी राजधानी दिल्ली

PICS: सर्दियों के मौसम की पहली बारिश से भीगी राजधानी दिल्ली, पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ हल्की बर्फबारी का दौर शुरू

कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी के चलते शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक बदलाव आया है. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण 70 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुयी तथा 16 ट्रेनों का समय पुन: निर्धारित किया गया और सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह से 3.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को उप्र के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही हरियाणा, राजस्थान, और पंजाब में बारिश का दौर जल्द शुरू हो सकता है.

 
 
Don't Miss