बारिश लील गई 11 और जिंदगियां

Photos: बारिश लील गई 11 और जिंदगियां, अभी फंसे हैं हजारों लोग

मूसलाधार बारिश की वजह से उत्तर भारत में मंगलवार को 11 और लोग मारे गए और इस तरह की घटनाओं में मृतकों की कुल संख्या 73 हो गयी. वहीं चार धाम की यात्रा पर गए 71,440 श्रद्धालु मॉनसून में हो रही भारी बारिश से तबाही का शिकार बने उत्तराखंड में, जबकि 1700 अन्य हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए हैं. हालांकि अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बचाव अभियान ने तेजी पकड़ी है. इन इलाकों में बारिश रुकने से गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों के जलस्तर में कमी आयी है. पूरे उत्तराखंड राज्य में अभी भी तबाही और बेबसी का मंजर दिख रहा है. उत्तराखंड में अचानक बाढ़ आने, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से अब तक 44 लोग मारे जा चुके हैं, कई घायल हुए और 175 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

 
 
Don't Miss