मार्च में मौसम की मार, बारिश के साथ गिरे ओले

PICS: मार्च में मौसम की मार, बारिश के साथ गिरे ओले

उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर पासा बदला है. मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. बारिश के साथ-साथ ओले और बर्फबारी भी हो रही है. बदलते मौसम के कारण एक बार फिर ठंड का अहसास हो गया है. मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी 10 मार्च के बाद से दिल्ली में बारिश और ओले गिरने नया दौर शुरू हो जाएगा और 14 मार्च तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी और मध्य यूपी में अच्छी बरसात होने की संभावना है. मौसम में आए इस अचानक बदलाव से पारा फिर गिर गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अभी यह स्थिति जारी रह सकती है. पंजाब और हरियाणा के वृहद हिस्से में सोमवार को लगातार चौथे दिन बारिश हुयी जिसके कारण किसानों को गेहूं की फसल की चिंता सताने लगी है जिसकी अगले महीने से कटाई शुरू होने वाली है. मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय के साथ आस पडोस के कई स्थानों पर सोमवार को तड़के आंधी बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. मौसम विभाग ने बताया है कि अभी यह स्थिति जारी रह सकती है.

 
 
Don't Miss