सियासी अखाड़ा बनी संगम नगरी जाम से तड़पी

PICS: राहुल-अखिलेश और शाह-मौर्य ने रोड शो कर दिखाया दम, संगम नगरी जाम से तड़पी

देश को राजनीति का ककहरा सिखाने वाले दिग्गजों की कर्मभूमि इलाहाबाद मंगलवार को सारा दिन सियासी अखाड़ा बनी रही. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोड शो कर कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कनिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के संग रोड शो कर ताकत का इजहार किया. उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के चौथे चरण के लिये मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. यहां मतदान 23 फरवरी को होगा. तेज धूप के बीच राहुल गांधी और अखिलेश यादव का काफिला इलाहाबाद की तीन विधानसभा क्षेत्रों में घूमा हालांकि प्रचार का समय समाप्त होने का हवाला देते हुये जिला प्रशासन ने बीच रास्ते में काफिले को रोक दिया जिस कारण रोड शो गन्तव्य तक नहीं पहुंच सका. शाह और मौर्य ने इलाहाबाद की तीन विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी, शहर दक्षिणी और उत्तरी के प्रत्याशियों के साथ लंबे काफिले के साथ रोड शो किया. रोड शो में छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा की. चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के कारण इनका भी काफिला प्रशासन ने बीच में ही रोक दिया.

 
 
Don't Miss