धमाकेदार पारी खेलकर विदा हुए रघुराम राजन

PICS: धमाकेदार पारी खेलकर विदा हुए रघुराम राजन

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर रघुराम राजन का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही इस केंद्रीय बैंक के अब तक के सबसे मुखर प्रमुख की विदाई हो गई है. अपने तीन साल के कार्यकाल में राजन नीतिगत मोर्चे पर अपनी नीतियों के साथ साथ दूसरे मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के कारण कई बार उतने ही विवादों में भी रहे. ‘मेरा नाम राजन है और मैं वही करता हूं जो मुझे करना होता है’ जैसे जुमले और देश में बढ़ती ‘असहिष्णुता’ जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के साथ इस तीन साल के कार्यकाल में राजन ने जितने दोस्त कमाए उतने ही दुश्मन (नीतिगत मोर्चे पर) भी बनाए. 53 साल के राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को पूरा हो गया. कालेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए अर्थशास्त्र को छोड़ने वाले राजन को चाहने वालों ने ‘रॉकस्टार राजन’ तथा ‘बांड आफ द मिंट स्ट्रीट’ कहकर बुलाया तो विरोधियों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े किए. 53 साल के राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को पूरा हो गया. हाल ही के वर्षो में किसी भी गवर्नर के लिए यह सबसे छोटा कार्यकाल रहा है. जाते-जाते उन्होंने कह भी दिया कि ‘अधूरे काम को पूरा करने के लिए वे कुछ और समय तक इस पद पर बने रहना चाहते थे लेकिन इस विस्तार के बारे में केंद्र सरकार के साथ उनका समझौता नहीं हो सका.’

 
 
Don't Miss