PICS: बीटिंग रिट्रीट में छाई रही राष्ट्रपति की शाही बग्गी

PICS: रंगारंग समारोह बीटिंग रिट्रीट में शाही बग्गी पर आए राष्ट्रपति प्रणब

29 जनवरी को दिल्ली में रंगारंग बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया. बुधवार शाम विजय चौक पर चले संगीतमय समारोह में तीनों भारतीय सेनाओं के बैंडों ने एकल और सामूहिक प्रस्तुति दीं. समारोह की खासियत वे नई धुनें रहीं, जिन्हें इस वर्ष खासतौर पर तैयार किया गया था. इस पूरे कार्यक्रम में एक और खास बात रहीं कि बीस साल बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 16वीं सदी से चली आ रही एक परंपरा को पुनजीर्वित करते हुए आज गणतंत्र दिवस की समापन परेड 'बीटिंग रिट्रीट' के लिए घोड़े बग्गी पर सवार होकर राजपथ पर सैन्य बलों की टुकड़ियों को गाजे बाजे के साथ बैरकों में वापस भेजा. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री एके एंटनी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे कई गणमान्य लोगों ने समारोह का आनंद लिया.

 
 
Don't Miss