बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले

Pics: श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

चारधाम के रूप में विख्यात यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट भी गुरुवार को ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. बद्रीनाथ धाम के कपाट गुरुवार को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खोले गए. इसी के साथ उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है. बद्रीनाथ धाम के रावल और मुख्य पुजारी ने पारंपरिक विधि विधान के साथ कपाट खोलने की रस्म पूरी की. अब गर्मियों के छह महीने तक लोग बद्रीनाथ धाम में अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचे और अपने आराध्य के दर्शन किए. बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. बद्रीनाथ चमोली जिले में समुद्रतल से करीब 10,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों के छह महीने यहां बर्फ की चादर बिछ जाती है.

 
 
Don't Miss