Pics:अब महिलाएं सियासत में अव्वल

Pics: देश की सियासत में अब रिकॉर्ड भी कायम कर रही महिलाएं

भारत की राजनीति में अब महिलाओं की भागीदारी में सिर्फ इजाफा ही नहीं हो रहा बल्कि जो महिलाएं अपनी-अपनी पार्टियों की कमान संभाल रही हैं या पार्टी की आला नेताओं में शुमार की जाती हैं, वे अब रिकॉर्ड भी कायम करने लगी हैं. साल 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले सोनिया गांधी ने 127 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर बीते दिनों अपने 15 साल पूरे किए हैं. कांग्रेस भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है. साल 1987 में महासचिव के तौर पर अन्नाद्रमुक की कमान संभालने वाली जयललिता पहले ही पार्टी प्रमुख के तौर पर रजत जयंती यानी 25 साल पूरे कर चुकी हैं. अपनी बहुजन समाज पार्टी की स्थापना के 25 साल पूरे होने के साथ ही मायावती भी अगले साल अपने चुनावी करियर की रजत जयंती मनाएंगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी किसी से कम नहीं हैं.

 
 
Don't Miss