पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की गोष्ठी

 उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की गोष्ठी सम्पन्न

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा की गोष्ठी लखनऊ में सम्पन्न हुई. इस गोष्ठी में प्रदेश पुलिस के समस्त जोनल खेलकूद समितियों के क्रीड़ाध्यक्ष एवं सचिव तथा लखनऊ में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने भाग लिया. गोष्ठी में जय नरायन सिंह, सचिव, उप्र पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मध्य जोन, लखनऊ द्वारा पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अखिल भारतीय पुलिस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली व उप्र पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के गठन, स्वरूप व कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि उप्र पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा पुलिस खेलों के उत्थान हेतु विभिन्न बृहद कार्यों के अन्तर्गत 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक, तरणताल, सिन्थेटिक बास्केटबाल कोर्ट बहुउद्देशीय हाल, राष्ट्रीय स्तर का जिम स्पोट्र्स हास्टल एवं स्पोट्र्स बैरक, 10 वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी में आर्चेरी ग्राउण्ड, क्रिकेट ग्राउण्ड, भारोत्तोलन प्लेट फार्म एवं बाक्सिंग एरिना तथा 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर में गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया गया है. पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड उप्र पुलिस खेलों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत है.

 
 
Don't Miss