जानिए, मोदी कब-कब पहुंचे भोलेनाथ के दर पर

तस्वीरों में जानिए पीएम मोदी का शिव प्रेम, कब-कब पहुंचे भोलेनाथ के दर पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिवभक्ति प्रसिद्ध है. आज वह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के खास पल के साक्षी बने. साथ ही इस साल बाबा केदारनाथ का सबसे पहले रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य भी उन्हें ही मिला. अगर कहा जाए कि शिव की भी अपने इस परम भक्त पर खास कृपा रही है तो गलत नहीं होगा. क्योंकि वह राज्य (गुजरात) जहां से मोदी ने राजनीति की शुरुआत की और उनका कर्मस्थल भी रहा वहां भगवान भोलेनाथ सोमनाथ के रूप में विराजमान हैं. वहीं जिस स्थान से चुनाव जीतकर वह देश के प्रधानमंत्री बने वह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) है. प्रधानमंत्री मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकाल कर समय-समय पर अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव के मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ करने पहुंचते रहे हैं. फिर चाहे वह देश हो या विदेश. प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पशुपतिनाथ, सोमनाथ, काशी विश्वनाथ समेत अनेक शिव दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं.... (दीप्ति प्रकाश)

 
 
Don't Miss