रूस, मध्य एशिया के दौरे पर मोदी

रूस, मध्य एशिया के दौरे से संबंधों को बढ़ाने में मदद मिलेगी- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कजाकिस्तान मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक सहयोगी है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के सबसे घनिष्ठ दोस्तों में रहा है. भारत और कजाकिस्तान में रणनीतिक गठबंधन है जो कजाकिस्तान के साथ संबंधों पर हमारे महत्व को दर्शाता है.’’ कजाकिस्तान में वह राष्ट्रपति नूसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात करेंगे जिसके बाद दस्तावेजों पर दस्तखत होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और कजाकिस्तान ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में सहयोग करते हैं. आगे बढ़ने के लिए हम आर्थिक गठबंधन में भारी अवसर देख रहे हैं. भारत और कजाकिस्तान कृषि में भी संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं.’’

 
 
Don't Miss